बियर बाइसेप्स के नाम से प्रसिद्ध Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हो गया है । उनका दोनों ही यूट्यूब चैनल हैकर्स ने हैक कर लिया हैं जिसके कारण उन्हें मुसीबतें झेलनी पड़ रही है ।
भारत के सबसे मशहूर पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia को बुधवार देर रात बुरी खबर का सामना करना पड़ा । उनके यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ है । हैकर्स ने उनके दोनों यूट्यूब चैनलों को हैक कर अपनी मनमानी चालू कर दी है जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है । इस चीज से दुखी होकर उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत हो सकता है ।
Ranveer Allahbadia’s का यूट्यूब चैनल हुआ हैक :
यूट्यूबर Ranveer Allahbadia इंडिया के सबसे प्रसिद्ध पॉडकास्टर है । उनके पॉडकास्ट पर कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आते हैं । ऐसे में उनके पॉडकास्ट चैनल को कुछ अज्ञात हैकर्स ने बुधवार की रात हैक कर लिया है । हैकर्स यही नहीं रुके उन्होंने उनके दोनों ही यूट्यूब चैनल “बियर बायसेप्स” और “रणवीर अल्लाहबादिया” के नाम तक बदल दिए है ।
जी हाँ , हैकर्स ने उनके एक चैनल को रिनेम कर उसका नाम elon.trump.tesla_live2024 कर दिया है तो वही दूसरे चैनल का नाम बदलकर Tesla.event.trump_2024 कर दिया है । मगर इनमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि हैकर ने न सिर्फ उनके चैनल का यूजरनेम बदला है बल्कि उसने चैनल के सारे वीडियो डिलीट कर एलोन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के इवेंट वीडियो को अपलोड कर दिया है ।
हैकर ने लगातार चैनल में लाइव भी शुरू किया था जिसमें रणवीर के फैंस भ्रमित हो गए थे । इस लाइव से लगभग 2 लाख लोग जुड़े थे जो जानना चाह रहे थे कि आखिर रणवीर के चैनल में डॉनल्ड ट्रम्प और एलॉन मस्क के ईवेंट का प्रसारण कैसे हो रहा हैं ?
Ranveer Allahbadia ने क्या कहा?
Ranveer Allahbadia अपने अगले पॉडकास्ट के गेस्ट से मिलने सिंगापुर गए हुए थे । वहां से उन्होंने अपने यूट्यूब हैक होने के बारे में पोस्ट कर अपडेट दिया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “अपने दो मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न अपने पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं । वेज बर्गर, मेरे यूट्यूब चैनल बियर बाइसेप्स की मृत्यु मेरे डाइट की मृत्यु के साथ हुई है ।”
ऐसा लग रहा है कि Ranveer Allahbadia ऐसे कठिन परिस्थिति में खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं । पर ऐसा करने के प्रयास में उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा “क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है । आप सबको जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा ।”
चैनल का हैक होना लोगों को लग रहा था झूठ :
Ranveer Allahbadia के इस पोस्ट पर उनके व्यूवर्स इसे मजाक की तरह ले रहे थे । लोगों को लगने लगा था कि रणवीर और फेम पाने के लिए पी आर स्टंट कर झूठ बोल रहे हैं । ऐसे में उन्हें झूठ बोलने और फेक होने के डीएम यानी मैसेज आने लगे जिस पर सफाई देते हुए रणबीर ने फिर से एक स्टोरी पोस्ट की ।
स्टोरी में पोस्ट करते हुए बियर बाइसेप्स यानी Ranveer Allahbadia ने लिखा “ये कोई मजाक नहीं है, यह कोई पी आर नहीं है । हम अगले कदम पर काम कर रहे हैं । अभी मैं शांत महसूस कर रहा हूं । समझ आया है कि जीवन हमेशा आपको आगे का रास्ता दिखाता है ।”
कौन है Ranveer Allahbadia :
Ranveer Allahbadia का जन्म 2 जुलाई 1993 को मुंबई में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई “धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल” से की तो वही अपना कॉलेज “एस वी के एम द्वारकादास जे सांगवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग” से किया । उन्होंने महज 22 साल की उम्र में अपनी यूट्यूब की यात्रा शुरू की । तब वह बियर बाइसेप्स वाले अपने चैनल में फैशन पर वीडियो बनाया करते थे । धीरे से उन्होंने अपने चैनल में कई बदलाव लाए और यही उनके प्रसिद्ध होने का कारण बना ।
उन्हें फैशन पर वीडियो बनाकर अच्छी खासी प्रसिद्धि मिल ही गई थी । परंतु समय के रहते उन्होंने अपना कंटेंट पॉडकास्ट की तरफ बदला और इसी राह में उन्हें काफी सफलता हासिल हुई । Ranveer Allahbadia आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े पॉडकास्टर बन गए हैं । उनके यूट्यूब पर कुल सात चैनल्स हैं और वह फिलहाल सातों चैनल पर वीडियोज डालते रहते हैं । सभी चैनल को मिलकर उनके 12 मिलियन सब्सक्राइबर्स यानी लगभग 1 करोड़ 20 लाख सब्सक्राइबर्स है ।
यह भी पढ़े : इंदौर वायरल गर्ल ने अर्धनग्न कपड़े पहनने पर मांगी माफी, लोग हैं खिलाफ…पूरी खबर पढ़े…
Ranveer Allahbadia का बिजनेस :
रणवीर अल्लाहबादिया ने साल 2018 में महज 24 साल की उम्र में “टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन कंपनी मोंक एंटरटेनमेंट” की सह–स्थापना की थी । इस कंपनी ने कई बड़े नाम के साथ काम किया है । कई अन्य यूट्यूबर्स और लोगों का मानना है कि भारत में पॉडकास्ट की शुरुआत Ranveer Allahbadia ने ही की है । हालाँकि इसके ऊपर सबके अपने अलग अलग विचार है । Ranveer Allahbadia ने अपने पॉडकास्ट में कई बड़े-बड़े सितारे जैसे रकुल प्रीत सिंह, जानवी कपूर, जॉन अब्राहम और ऐसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है ।
इन सितारों के अलावा Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में इसरो के चेयरमैन डॉ सोमनाथ भी आ चुके है । Ranveer Allahbadia ने उनके साथ कई सारे विषयों पर बात भी की है ।