अर्धनग्न कपड़े पहन कर एक युवती Indore शहर में घूम रही थी जिसका विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया था । मगर अब उस लड़की ने माफी मांगते हुए कहा “दोबारा कभी किसी सार्वजनिक जगह में ऐसा नहीं करूंगी ।”
कुछ दिनों पहले इंदौर के चाट चौपाटी के लिए मशहूर 56 दुकान एरिया में अर्धनग्न कपड़े पहने हुए एक युवती की विडियो वायरल हुई थी । युवती ने स्वयं बाजार में घूमते हुए वहाँ मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया को दिखाते हुए ये विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की थी । अब मामला इतना बढ़ गया कि उसने फिर से एक विडियो बना कर उस हरकत के लिए इंदौर की जनता से माफी मांगी हैं ।
लड़की की इस हरकत से Indore में हो रहा विरोध :
Indore के लोगों ने जब इस लड़की का वायरल विडियो देखा तो जैसे बवाल ही मच गया । विवाद इतना बढ़ गया कि राजनीतिक पार्टी जैसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी , बजरंग दल और अन्य संगठनों के दिग्गज नेताओं ने लड़की के इस अभद्र हरकत पर आपत्ति जताते हुए Indore पुलिस से कार्यवाही की मांग की हैं ।
उनका कहना है कि लड़की ने ये सब कुछ समाज में दुष्प्रचार करने के मन से किया है । परंतु सोशल मीडिया यूजर्स का कहना हैं कि लड़की ने इंटरनेट में पॉपुलर होने का ये रास्ता ढूंढा हैं ताकि उसका प्रचार हो और उसके सोशल मीडिया अकाउंट में उसके फॉलोवर्स बढ़ जाए ।
वायरल गर्ल ने माफी मांगी :
इंदौर के सड़कों पर अर्धनग्न कपड़े पहनकर घूमती हुई विडियो वायरल होने पर खुद उस लड़की ने मंगलवार रात लाइव आकर पूरे Indore के जनता माफी मांगी हैं । उसने वीडियो के माध्यम से कहा “मेरा विडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें मैंने बहुत कम कपड़े पहन रखे हैं । मुझे समझ आ रहा है मैंने गलत किया हैं । मुझे सार्वजनिक जगह पर ऐसा नहीं करना चाहिए था और जिस किसी को भी इस चीज का बुरा लगा हैं संगठन , बजरंग दल , लड़कियां, लड़के या समाज सभी से मै माफी मांगना चाहूँगी । मुझे माफ करें मै दोबारा पब्लिक प्लेस पर कभी ऐसे कपड़े नहीं पहनूँगी ।”
इंदौर में लड़की ने पहले अश्लील कपड़े पहन बनाई रील..
— manoj _Rodiya (@manoj23695) September 26, 2024
◆ वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांग रही युवती👏
Indore | #MadhyaPradesh | #viralvideo | #इंदौर pic.twitter.com/c2VDjoWJKo
लड़की ने माफी मांगते हुए मंगलवार को हुए इसी लाइव मे रोते हुए आगे कहा “कृपया मुझे अकेला छोड़ दे, मैं आत्महत्या करना चाहती हूँ । मुझे जीने का हक नहीं हैं जो सोसाइटी में ये सब करे । मुझसे गलती हो गई मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था ।”
Indore viral girl is from dubai :
इंदौर शहर में घूमते हुए जिस लड़की की विडियो वायरल हुई है दरअसल वो इंदौर की है ही नहीं । उन्होंने खुद बताया है कि वो यूनाइटेड एमिरेटस अरब यानी दुबई में रहती हैं । वो इंदौर शहर के 56 दुकान मेघदूत एरिया में कुछ खाने पीने गई थी । वहाँ उन्होंने सोचा कि क्यूँ न ये विडियो बनाई जाए और इस सोच के साथ उन्होंने ऐसी विडियो बना दी ।
उन्होंने विडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद खुद पर उठ रहे सवालों का कुछ इस तरह से जवाब देते हुए कहा था कि ” वो विडियो मैंने खुद डाली है अगर वो इतनी बुरी होती तो मैं खुद उसे अपलोड नहीं करती और बात रही मेरे कपड़ों की तो मैंने इतने भी बुरे कपड़े नहीं पहने थे । मैंने देखा है इंदौर में कि लड़कियां इससे भी बुरे कपड़े पहनती हैं ।”
यह भी पढ़े : ध्रुव राठी को खुशखबरी के साथ-साथ झेलनी पड़ रही मुसीबतें : पूरी खबर पढ़ें…
कैबिनेट मिनिस्टर ने भी की Indore viral girl पर बात :
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री “कैलाश विजय वर्गीय” ने भी लड़की की इस हरकत पर उसकी आलोचना करते हुए बयान दिया । उन्होंने कहा कि “Indore जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए । यह बात सही हैं कि भारत के संविधान में लोगों को रहने और खाने पीने की छूट है पर ऐसी छूट से की गई हरकत से जब समाज प्रभावित होता हैं तो मैं समझता हूँ कि ये हरकत अधिकारों का दुरुपयोग हैं ।”
इसी पर बात करते हुए विजयवर्गीय ने आगे कहा “सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता के मामलों में प्रशासन को जागरूकता से काम करना चाहिए और समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए । बजरंग दल ने भी इस पर युवती के खिलाफ विजयनगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कर मामले पर विरोध जताया हैं ।”