“द ठगेश शो” की हो रही वापसी, आया “लफड़ा सेंट्रल” का आखिरी एपिसोड :

Thugesh उर्फ महेश केशवाला के शो ” लफड़ा सेंट्रल ” का सीजन फ़िनाले हुआ । उस एपिसोड के अंत में उन्होंने अपने सुपरहिट शो “The Thugesh Show” की वापसी की घोषणा की है ।

Thugesh aka Mahesh Keshwala | Image Credit : @maheshkeshwala/ Instagram

महेश केसवाला साल 2020 के बाद से बड़े सितारे बनकर यूट्यूब नामी आसमान मे उतरे हैं । चैनल में मिल रही सफलता के बाद उन्होंने अपने चैनल में ही एक शो बनाया जो यूट्यूब में काफी प्रसिद्ध हुआ । “The Thugesh Show” की प्रसिद्धि के बाद उन्होंने लफड़ा सेंट्रल का परिचय जनता से करवाया जो लोगों का प्रिय बन गया । पर देखते ही देखते इस शो का आखिरी एपिसोड भी आ गया । इसी एपिसोड के अंत में उन्होंने अपने प्रसिद्ध शो “द ठगेश शो” के दूसरे सीज़न की घोषणा की है ।

The Thugesh Show is back :

यूट्यूबर महेश केशवाला के प्रसिद्ध शो “The Thugesh Show” की शानदार वापसी होने वाली है । उन्होंने इस शो के सीजन 2 की घोषणा अपने दूसरे शो “लफड़ा सेंट्रल” के आखिरी एपिसोड में की । महेश ने शो के आखिर में कहा “आज आखिरी बार लफड़ा सेंट्रल के स्टेशन में यह ट्रेन रुकी है लेकिन मैं आपको ये विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि कंटेंट की हमारी ये ट्रेन कभी ना रुके क्यूंकी मैं यह मानता हूं कि दुनिया में जब कहीं अंधेरा होता है ना, तो कहीं और उजाला भी होता है ।”

The Thugesh Show Season 2 | Image Credit – Youtube

Lafda Central :

“The Thugesh Show” की अपार सफलता के बाद महेश केशवाला ने अपने मेन चैनल पर “लफड़ा सेंट्रल” की शुरुआत की । महेश के इस शो में ऐसे कई स्टार्स आए जिनके नाम बहुत से विवादों में शामिल थे । लफड़ा सेंट्रल की शुरुआत रजत दलाल से हुई थी तो वहीं इसके सीजन फ़िनाले यानी शो का अंत हुआ दीपक कलाल के साथ । लफड़ा सेंट्रल में अनुराग दोभाल , पुनीत सुपरस्टार , पूनम पांडे , पायल मलिक और एमबीए चायवाला जैसे बड़े सितारे दिखाई दे चुके है ।

The Thugesh Show season 1 :

ठगेश यानी महेश केसवाला 11 जनवरी 2023 को द ठगेश शो का पहला एपिसोड लेकर आए थे । उन्होंने The Thugesh Show के पहले ही एपिसोड में एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर भुवन बाम को बुलाया था । इस एपिसोड के आते ही यह शो यूट्यूब पर सुपरहिट हो गया । इसके बाद लगातार यूट्यूब के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और इनफ्लुएंसर एक-एक कर शो का हिस्सा बनते गए । इस शो में मिथपैट, साइमन सेस, ट्रिगर्ड इंसान, फुकरा इंसान, स्ले पॉइंट से अभ्युदय और गौतमी, टेक बर्नर और सुहानी शाह जैसे सितारे भी अपना कदम रख चुके है ।

Who is Mahesh Keshwala ?

महेश केसवाला उर्फ ठगेश एक इंडियन यूट्यूबर और व्लॉगर हैं जो अपनी रोस्ट और ठग लाइफ वीडियो के लिए जाने जाते हैं । उनके चार चैनल है ठगेश, ठगेश अनफिलटर्ड, असली ठगेश और ठगेश शॉर्ट्स । इन चारों चैनलों में वह अलग-अलग तरह का कंटेंट पोस्ट करते हैं । उनके मेन चैनल ठगेश पर 5.88 मिलियन यानी करीब 58 लाख सब्सक्राइबर्स है तो वही उनके दूसरे चैनल पर उनके साथ 2.62 मिलियन यानी करीब 26 लाख लोग जुड़े हुए हैं ।

महेश केशवाला का जन्म 9 सितंबर 1996 को मुंबई में हुआ था । उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से ही अपनी पढ़ाई पूरी की । पढ़ाई के दौरान उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई जॉब्स भी किए । इस दौरान उन्होंने वाटर पार्क और मनोरंजन पार्क तक में भी काम किया । हालाँकि इस पार्क से उनकी उतनी कमाई नहीं हो पाती थी । पूरे दिन काम करने के बाद भी उनके सिर्फ 100 से 120 रुपये एक दिन के बनते थे । बाद में उन्होंने इंडियन फैशन शो और पुणे फैशन वीक के लिए मॉडलिंग की पर उन्हें यह भी सही नहीं लगा और तब जाकर उन्होंने यूट्यूब में अपने किस्मत को आजमाया ।

शरुआत में जिस चैनल पर वो काम करते थे उस चैनल को यूट्यूब ने डेमोनिटाईज कर दिया । मगर महेश केशवाला ने हार नहीं मानी और न ही हिम्मत हारी । इसके बाद उन्होंने वो सारी वीडियो डिलीट कर दी और फिर एक नए सिरे से यूट्यूब में फिर से शुरुआत की ।

यह भी पढ़ें : ध्रुव राठी की वजह से “द फैट मीमर” का पेज हुआ सस्पेन्ड…पूरी खबर पढ़े…

फूड व्लॉगर भी है महेश केशवाला :

ठगेश उर्फ महेश केशवाला आजकल अपने यूट्यूब चैनल पर फूड व्लॉगिंग करते हुए भी दिख जाते है । हालाँकि उनकी फूड व्लॉगिंग बाकी फूड व्लॉगर की तरह सिम्पल नहीं होती बल्कि उनके फूड व्लॉगिंग वीडियो में कॉमेडी का तड़का भरपूर रहता है ।

Thugesh aka Mahesh Keshwala | Image Credit : @maheshkeshwala/ Instagram

हाल ही में Thugesh उर्फ महेश केशवाला ECL 2024 में यानी एंटेरटैनर्स क्रिकेट लीग 2024 में भी नजर आए थे । महेश केशवाला के अलावा एलविश यादव , अभिषेक मलहान , अनुराग द्विवेदी , मुनावर फारुकी , हर्ष बेनीवाल जैसे बड़े बड़े यूट्यूबर्स या कहे कंटेन्ट क्रीएटर उस लीग में नजर आए थे ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :