यूट्यूबर Dhruv Rathee के घर बेटे के जन्म से उन्हें बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है पर साथ ही साथ एक पुराने केस के चलते उन पर मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ा है ।
भारतीय यूट्यूबर Dhruv Rathee एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबरों में से एक है । ध्रुव की शादी के 3 साल के बाद उन्होंने रविवार को अपने बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया में दी । ऐसे में इन खुशियों के बीच उनके पुराने कई विवादों में से एक विवाद उनके परेशानी का कारण बन गया है ।
Dhruv Rathee shares huge good news :
युट्यूबर ने साल 2021 के नवंबर महीने में अपनी लंबी समय से गर्लफ्रेंड रही जर्मनी की जूली से शादी की थी । अब उनकी शादी के पूरे 3 साल बाद उनके घर में खुशखबरी आई है जिसे ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया के परिवार के साथ शेयर कर बताया कि उन्हे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है ।
Dhruv Rathee ने यह न्यूज सोशल मीडिया में शेयर की है । ट्विटर और इंस्टाग्राम में उन्होंने दो तस्वीर पोस्ट की है जिसमें से पहली तस्वीर मे वह अपने बेबी बॉय को हाथ में लिए हुए बैठे हैं और दूसरे स्लाइड में उनके नवजात बेटे की तस्वीर है । पोस्ट करते हुए ध्रुव ने लिखा “वेलकमिंग अवर लिटिल बेबी टू द वर्ल्ड” इसका मतलब “हम इस दुनिया में अपने नन्हे बेटे का स्वागत कर रहे हैं ।”
Dhruv Rathee के इस पोस्ट पर उनके फैंस और को इनफ्लुएंसर्स उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं । फेमस इनफ्लुएंसर जैसे फुड फार्मर ( रेवंत हिमतसिंगका ) , बियर बाइसेप्स (रणवीर अल्लाहबादिया) , फेस बलोच और ट्रिगर्ड इंसान सहित कई लोगों ने उनके पोस्ट में कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है ।
यह भी पढ़ें : आशीष चंचलानी ने किया बड़ा धमाका, यूट्यूब में कर रहें वापसी ? पूरी खबर यहाँ पढ़ें…
Dhruv Rathee is in huge trouble :
इन शुभकामनाओं के बीच उनकी साल 2018 की एक पुराने वीडियो के चलते उन्हें दिल्ली कोर्ट ने समन जारी कर दिया है । समन में दिल्ली कोर्ट ने ध्रुव राठी को 19 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है । बता दे उन्होंने अपने साल 2018 की एक पुरानी वीडियो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और बीजेपी वालंटियर “विकास पांडे” के ऊपर घूसखोरी का इल्जाम लगाया था । इस मामले में विकास पांडे ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर डिफ़ेमेशन यानी मानहानि का केस फाइल किया था ।
Dear @dhruv_rathee, hate to bring you the bad news when you just became a father, but you have just been summoned regarding the fake videos you made about me. It’s about time you stop running from law and appear in the court. https://t.co/sGyrCXezzc
— Vikas Pandey (Sankrityayan) (@MODIfiedVikas) September 21, 2024
इसी न्यूज़ को शेयर करते हुए विकास पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा “Dhruv Rathee , इस समय जब आप पिता बने हैं तब यह बुरी खबर देना अच्छा नहीं लग रहा पर यह बताना भी जरूरी है कि तुमने जो मेरे बारे में फर्जी वीडियो बनाई है उसके चलते तुम्हें कोर्ट ने बुलाया है । अब वह समय आ गया है कि तुम कानून से भागना बंद करो और अदालत में पेश हो जाओ ।”
इस पोस्ट में उन्होंने अपने वकील मुकेश शर्मा के ट्वीट को शेयर किया है जिसमें साफ लिखा है कि माननीय कोर्ट ने डिफेमेशन केस यानी मानहानि केस के चलते Dhruv Rathee को फिजिकली 19 नवंबर 2024 को जुडिशल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने को कहा है ।
बता दे Dhruv Rathee के इसी वीडियो को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी शेयर किया था जिसके चलते उनको कोर्ट की फटकार भी मिली थी । कोर्ट से फटकार मिलने पर मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस वीडियो को शेयर करने के लिए माफी मांगी थी । इसी वीडियो में ध्रुव राठी ने बीजेपी आईटी सेल पर हिंदू , मुस्लिम और क्रिस्चियन के बीच नफरत फैलाने का इल्जाम लगाया था और कहा था कि बीजेपी ये सब सिर्फ इसलिए कर रही हैं ताकी वो खुद को प्रोमोट कर सके ।
Dhruv Rathee marriage and child :
Dhruv Rathee का जन्म 8 अक्टूबर 1994 में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था । उन्होंने जर्मनी जाकर अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी की । ध्रुव राठी अब जर्मनी के ही नागरिक बन गए हैं । उन्होंने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही जूली को डेट करने के बाद नवंबर 2021 में उनसे शादी की । शादी के पोस्ट में ध्रुव ने बताया था कि वह और जूली 7 साल से साथ थे और फिर उन्होंने शादी की । बता दे ध्रुव राठी अक्सर भारत की राजनीति से जुड़ी वीडियो बनाते रहते हैं । उनकी वीडियो अक्सर विवादों में रहती है ।