एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबरों में से एक कहे जाने वाले Ashish Chanchlani आखिरकार अपना नया वीडियो लेकर वापस आ रहें है । उन्होंने आखिरकार अपनी वीडियो का एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है जिसका उनके फैंस बेसब्री से बहुत लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे ।
यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर Ashish Chanchlani ने अपना आखिरी वीडियो पिछले साल मार्च 2023 में होली त्योहार के मौके पर पोस्ट किया था और तब से अब तक उन्होंने यूट्यूब चैनल में वापसी ही नहीं की है । उनके इस इतने लंबे ब्रेक के चलते उनके लाखों फैंस उनकी वीडियो का इंतजार कर रहे थे । Ashish Chanchlani ने कई बार अपने वीडियो का अपडेट जरूर दिया था कि वीडियो की शूटिंग जारी है । उन्होंने अपने फैंस को इंतजार करने की हिदायत देते हुए कहा था कि वीडियो एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर हैं जिसमें खूब मेहनत लग रही है और इसलिए ही वीडियो को बनाने और आपके सामने पेश करने में ज्यादा समय लग रहा है ।
Ashish Chanchlani is back :
भारतीय वीडियो क्रिएटर Ashish Chanchlani अपनी कॉमेडी वीडियो और पैरोडी के लिए प्रसिद्ध है । उनके काफी फैंस हैं जो उनके वीडियो को बहुत पसंद करते हैं । ऐसे में आशीष चंचलानी ने अपने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार अपनी अगली वीडियो का फर्स्ट टीज़र पोस्ट कर दिया हैं । Ashish Chanchlani ने अपनी नई वीडियो का क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मंगलवार को पोस्ट किया और नीचे कैप्शन में लिखा “एक कहानी है जिस पर आप कभी यकीन नहीं कर पाएंगे #ACV159”
शेयर की गई इस वीडियो में आशीष चंचलानी ने धीमी आवाज में कहा “क्या आपको मालूम है हमारे देश में कई ऐसी जगह हैं जहां हम इंसानों का जाना मना है लेकिन इंसान सुधारते कहां है । यह कहानी ऐसे ही इंसान और ऐसे ही कुछ जगहों की है ।”
Exciting comments on post :
यह क्लिप देखने में काफी रोमांचित कर देने वाला है । इस क्लिप को देखकर उनके ऐसे फैंस जिन्होंने Ashish Chanchlani की यूट्यूब में वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी वह भी अब उत्साहित हो गए हैं । कई फैंस और क्रिएटर ने इस रील पर कमेंट कर वीडियो के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है । यूट्यूबर “ट्रिगर्ड इंसान” यानी निश्चय मल्हान ने कमेंट कर लिखा “लेट्स गो” तो वहीं कुणाल छाबरिया ने आशीष चंचलानी को बहुत लंबे समय बाद वीडियो अपलोड करने के लिए चिढ़ाते हुए लिखा ” बस कुछ दिन, हफ्ते, महीने में पूरी रील आ जाएगी ।”
यूट्यूबर ठगेश यानी महेश केशवाला ने लिखा “फाइनली कुकिंग इस कंप्लीट” यानी आखिरकार काम खत्म हो गया । इस विडियो पर यूट्यूब इंडिया भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए । यूट्यूब इंडिया ने कमेन्ट कर लिखा “आ ही गया वह दिन ।” इनके अलावा इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सारकास्टर यानी केशव मालों ने लिखा “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ ।”
Ashish Chanchlani के फैंस ने भी उन्हें मजाक में धमकी देते हुए लिखा “सही होगा जब वीडियो अच्छी आएगी वरना वहीं जबरदस्ती का ह्यूमर मुझे पसंद नहीं है ।” उनके इस कमेन्ट पर आशीष चंचलानी ने जवाब देते हुए लिखा “देख लेना भाई , नहीं अच्छी लगे तो बोल देना हम अगली बार फिर जान डालेंगे ।” इन सब कमेंट्स से देखा जा सकता है कि उनके फैंस कितनी बेसब्री से उनके वीडियो का इंतज़ार कर रहें है ।
यह भी जानें : फूड फार्मर ने की “हर घर CHO” की शुरुआत… : पूरी खबर पढ़ें…
Why was he absent ?
यूट्यूबर Ashish Chanchlani बहुत लंबे समय से सोशल मीडिया या कहे लोगों कि नज़रों से दूर थे । उनकी आखिरी विडियो पिछले साल मार्च 2023 में आई थी जो होली के ऊपर बनाई गई थी । उस वीडियो के बाद से अब तक यानी लगभग डेढ़ साल तक आशीष चंचलानी यूट्यूब और सोशल मीडिया से गायब थे ।
हालाँकि कुछ समय पहले जब एलविश यादव और मैक्सटर्न के झगड़े का क्लिप वायरल हुआ था तब आशीष चंचलानी ने ट्वीट कर उस दिन को यूट्यूब के इतिहास का सबसे काला दिन कहा था । साथ ही साथ उन्होंने कहा था कि ये सब देख कर उन्हे यूट्यूब छोड़ने का मन कर रहा है । हालांकि उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद ट्विटर को अलविदा कह दिया था ।
Know Ashish Chanchlani :
Ashish Chanchlani भारत के टॉप 7 यूट्यूबर्स में से एक है । आशीष के यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन यानी लगभग 3 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । आशीष की फैन फ़ॅालोइंग इंस्टाग्राम में भी काफी तगड़ी हैं । उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 7 जुलाई 2009 को बनाया था पर पहला वीडियो उन्होंने साल 2014 में अपलोड किया था । तब वह शॉर्ट वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला करते थे । Ashish Chanchlani ने शुरुआती सालों में यानि साल 2014 से 2018 के बीच अपने चैनल पर 8 मिलियन सब्सक्राइबर्स मतलब करीब 80 लाख सब्सक्राइबर्स बटोर लिए थे और उसके बाद उन्हे और भी तेजी से यूट्यूब में सफलता मिली ।
Ashish Chanchlani का जन्म 8 दिसंबर 1993 में महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था । उन्होंने मुंबई के “दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग” से सिविल इंजीनियरिंग की है । उनके परिवार में माँ दीपा चंचलानी, पापा अनिल चंचलानी और एक छोटी बहन मुस्कान चंचलानी है । आशीष के पापा अनिल चंचलानी का उल्हासनगर में ही अशोक-अनिल मल्टीप्लेक्स के नाम से एक मूवी थिएटर है जिसे आशीष कुछ समय के लिए चलाया करते थे । मगर कॉलेज के समय उन्होंने एक्टिंग के लिए अपना प्यार महसूस कर यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो की शुरुआत की और अपने उस निर्णय की वजह से वो अब इंडिया के टॉप यूट्यूबर में से एक बन गए हैं ।
Ashish Chanchlani अपने फिटनेस के लिए भी चर्चे में रहते है । एक लंबे समय बाद जब उन्होंने यूट्यूब पर वापसी की थी तो लोग उन्हे देख कर चौक गए थे । पहले Ashish Chanchlani थोड़े मोटे हुआ करते थे लेकिन अचानक से उन्होंने अपना वजन कम करके अपने फैंस के साथ साथ अपने दोस्तों को भी चौका दिया था ।