ताज़ा खबर 2 के प्रचार के लिए भुवन ने दर्शकों से मांगी माफी :

Taaza khabar 2 : भुवन बाम अपने आने वाली सीरीज ” Taaza khabar 2 ” के प्रचार करने के लिए पुणे पहुंचे थे । मगर वहाँ उनको एक नजर देखने के लिए दर्शकों की इतनी भीड़ लग गई कि हड़कंप जैसा माहौल हो गया । इस वजह से कई लोगों को चोटे भी लग गई । इन सबके चलते भुवन बाम ने अपने सभी फैंस से माफी मांगी हैं ।

Taaza khabar 2
Bhuvam Bam on Taaza khabar 2 | Image Credit : @bhuvan.bam22/Instagram

भुवन बाम फिलहाल अपनी आने वाली सीरीज “Taaza khabar 2” के प्रचार प्रसार में लगे हुए है जिसका पहला सीजन साल 2023 में आया था । उस समय ये सीरीज दर्शकों के मन को बहुत अच्छे से भा गया था और अब भी शो के फैंस सीरीज के अगले भाग यानी “Taaza khabar 2” का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं । भुवन बाम जब “Taaza khabar 2” के प्रचार के लिए पुणे पहुंचे तो दर्शकों की इतनी भीड़ वहाँ उमड़ पड़ी जिसे संभालना मैनेजमेंट के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया ।

भुवन बाम ने फैंस से मांगी माफी :

Taaza khabar 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है । इस वेब सीरीज को प्रोमोट करने के लिए भुवन कभी पुणे जा रहें है तो कभी जयपुर की सैर कर रहे हैं । ऐसे में जब पुणे की जनता को खबर मिली कि उनके चहेते भुवन बाम वहाँ आने वाले है तो शो के इंतज़ार और भुवन बाम से बेइंतेहाँ प्यार के चलते फैंस उन्हे देखने और उनसे मिलने के लिए पुणे के फेओनिक्स मॉल पहुंच गए । दर्शकों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि मैनेजमेंट को भीड़ पे काबू पाना ही लगभग नामुमकिन हो गया और ईवेंट में भुवन के पहुँचने पर ही उसे रद्द करना पड़ गया ।

इसके चलते भुवन बाम ने अपने सभी पुणे के फैंस से माफी मांगी हैं । दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पुणे में हुए Taaza khabar 2 के प्रोमोशनल ईवेंट की कुछ क्लिप्स शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है -” आई लव यू पुणे , अगली बार बेहतर तैयारी के साथ आऊँगा । अगर किसी को चोट पहुंची हो तो क्षमा करें ।” उनकी इस विडियो में फैंस की भीड़ साफ दिखाई दे रही हैं ।

Fans responded to him :

Taaza khabar 2 सीरीज के इस प्रोमोशनल पोस्ट पर फैंस ने एक से बढ़ के एक टिप्पणियाँ दी हैं । एक यूजर ने वहाँ आए हुए भीड़ के बारे में बात करते हुए लिखा “मै भी वहाँ थी पर भीड़ बहुत ही ज्यादा थी और मैनेजमेंट भी सही नहीं था जिसके चलते मुझे चोट लग गई और मुझे तुरंत ही वहाँ से जाना पड़ा । पर जाते जाते मैंने दूर से आपको देखा ।” इसका जवाब देते हुए भुवन बाम ने एक बार फिर से माफी मांगते हुए लिखा ” ये हुआ इसलिए मुझे माफ करें अगले बार हम पहले से उचित सावधानी बरतेंगे । “

Bhuvam Bam apologizes to his Fan | Image Credit : @bhuvan.bam22/Instagram

इन सैकड़ों कमेंट्स के बीच ज्यादातर लोग उनकी तारीफ़ें करते हुए नजर आए । फैंस उन्हे “यूट्यूब के शाहरुख” और “यूट्यूब के किंग” तक कह रहे हैं । वही कुछ ऐसे भी कमेंट्स हैं जो पुणे में उनके साथ हुई दुर्घटनाओं को बयान कर रहें हैं । किसी का कहना है कि “मैंने पूरे 2 घंटे इंतज़ार किया और आप बस 2 मिनट में चलें गए” तो कोई कह रहा हैं “कमजोर मैनेजमेंट और ज्यादा भीड़ के चलते आपको बस 5 मिनट ही देख पाया मैंने ।”

यह भी पढ़े : भुवन बाम एक बार फिर लौटे ताज़ा खबर के साथ : पूरी खबर पढ़ें…

Taaza khabar 2 release date :

एक्शन और ड्रामे से भरपूर शो “Taaza khabar” जनता का पसंदीदा शो रहा था । मगर इस सीरीज के आखिरी एपिसोड तक आते आते सभी हैरान हो गए थे । इस सीरीज के आखिरी एपिसोड ने जो सस्पेन्स बना के रखा है उसी वजह से लोग अगले सीजन के लिए उत्साहित है । ऐसे में दर्शकों के बीच उनके किरदार “वसंत गावड़े” यानी “वस्या” का अलग ही क्रेज़ बन गया है । भुवन बाम स्टारर वेब सीरीज “Taaza khabar 2” अब वापस धमाल मचाने के लिए तैयार है और 27 सितंबर 2024 से लोगों के बीच दिखने को मिल जाएगा ।

Taaza Khabar शो का पहला हिस्सा था कुछ ऐसा :

Taaza Khabar के पहले सीजन में भुवन बाम ने वस्या नाम के आदमी का किरदार निभाया हैं जिसकी किस्मत एक नया मोड़ ले लेती है । अपनी बेहतरीन किस्मत की वजह से आम जिंदगी जीने वाला वस्या अचानक रुतबा और शोहरत हासिल कर लेता है पर फिर धीरे-धीरे शो के आखिरी एपीसोड्स में चीजे एक बार फिर नया मोड़ लेती हैं।

Bhuvan bam as Vasya | Image Credit : Google

दौलत शौहरत के नशे में चूर वस्या अपनी जिंदगी में अपनों को पीछे छोड़ किस्मत से मिली शक्तियों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगता हैं और इसी के चलते वो अपनी खुद की जिंदगी भी दाव पे लगा बैठता हैं । इस अधूरे और रहस्य से भरे अंत ने दर्शकों को अब तक शो से बांधे रखा है शायद इसीलिए फैंस अगले सीजन यानी ” Taaza khabar 2 ” का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं ।

भुवन बाम यूट्यूब में अपने मजेदार और फनी वीडियोज़ के लिए काफी मशहूर है । उनके चैनल ” BB ki Vines ” में कुल 2 करोड़ 64 लाख सब्स्क्राइबर्स है । हालाँकि जब से उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में फनी वीडियोज़ या फिर कहे कोई भी कंटेन्ट डालना लगभग बंद ही कर दिया है । उन्होंने अपनी आखिरी फनी वीडियो 9 नवंबर 2023 को डाली थी ।

दुखों का पहाड़ :

कोरोना काल विश्व में किसी भी इंसान के लिए सही नहीं था । लोगों की जान लगातार जा रही थी । आलम तो ये था कि परिवार वाले अपने चहेते का अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहे थे । ठीक इसी प्रकार भुवन बाम की ज़िंदगी भी उस दौरान बहुत कठिन रही । कोरोना के समय ही भुवन ने अपने माता पिता दोनों को खो दिया । दोनों की मौत के बाद भुवन टूट गए थे लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत रखी और नई कामयाबी हासिल की ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :