ECL 2024 : एलविश यादव बाल-बाल बचे , टली बड़ी मुसीबत

ECL 2024 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है खासकर एलविश यादव के फैंस इसका लुत्फ उठा रहें हैं । ऐसे में मैच के बीच उन्हे बड़ी धमकी मिली जिसकी वजह से उन्हे उनकी पूरी टीम के साथ स्टेडियम खाली करना पड़ गया ।

ECL
Elvish Yadav at ECL 2024 | Image Credit : @elvish_yadav/Instagram

ECL 2024 का पहला मैच बैंगलोर बैशर्स के खिलाफ जीतने के बाद जनता के बीच एलविश का क्रैज़ एक बार फिर लौट आया । ऐसे में उन्होंने अपना दूसरा मैच मुनव्वर फारुकि के खिलाफ खेला और इस मैच में भी जीत हासिल की । मगर इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे एलविश यादव के फैंस और उनके प्रशंसक बहुत ज्यादा चिंतित हो गए है ।

Death threat to Elvish Yadav :

Elvish Yadav की टीम हरयानवी हंटर्स का मैच मुनव्वर फारुकि की टीम मुंबई डिसरपटर्स के साथ रविवार को था । इस मैच के लिए पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ था । मगर इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी । दरअसल खबर है कि मैच के दौरान दिल्ली पुलिस स्टेडियम के अंदर आकर दोनों टीम को क्रिकेट ग्राउंड से लेकर गए और फिर सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया । करीबन एक से डेढ़ घंटे बाद जब सभी खिलाड़ी वापस स्टेडियम के अंदर आए तो देखा गया कि दिल्ली पुलिस ने मामला अपने हाथ में लेकर संभाल लिया था ।

जब खिलाड़ियों को ग्राउंड से सेफली निकाला जा रहा था तब मौजूद प्रशंसको को लगने लगा कि मैच कैन्सल हो गया है और इसी कारण खिलाड़ी बाहर जा रहे है । एक वीडियो भी सामने आई है जिसमे हरयानवी हंटर्स की टीम को ग्राउंड से निकाल कर सेफ जगह में ले जाया गया जिसकी अपडेट वहाँ बैठे एलविश के एक फैन दे रहें है । वह फैन वीडियो में कहते हुए सुनाई दिए कि उन्हे नहीं पता है आखिर हुआ क्या है ?

स्टेडियम में मौजूद कई फैंस ने सोशल मीडिया में लोगों को अपडेट देते हुए वीडियो बना कर अपलोड किया है और पल पल की खबर दी है । इसे देख साफ पता चलता है कि मामला कितना गंभीर था वरना इस पैमाने पर चलते मैच को ऐसे ही घंटों तक नहीं रोका जाएगा । एक यूजर ने बताया कि वो जब वापस स्टेडियम पहुंची तो वहाँ हजारों की तादाद में पुलिस मौजूद थी साथ ही साथ सर्च डॉगस भी वहाँ मौजूद थे । यह सब देख उन्होंने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद भी कहा है ।

स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने बताया कि एलविश पर शूट होने वाला था , उन पर कोई गोली चलाने वाला था यानी उन पर हमला होने की संभवना थी जिसकी वजह से पुलिस ने वहाँ आकर खेल रोककर वहाँ की चेकिंग की और फिर सेफ़्टी की पूरी तसल्ली होने के बाद ही उन्होंने वापस खेल शुरू करने की इजाजत दी । जब फैंस वापस स्टेडियम में पहुँचे तो गेम शुरू हो चुका था और सभी खिलाड़ियों के साथ साथ सभी दर्शनक भी सुरक्षित थे । मामले को अच्छे से निपटाने के लिए एक यूजर ने पुलिस का सुक्रिया अदा भी किया है ।

यह भी पढ़ें : ECL 2024 : एलविश ने एक बार फिर हराया फुकरा इंसान को, कहा -“इस बार वोटिंग नहीं हुई थी दोस्तों”…पूरी खबर पढ़ें…

Elvish is out of danger :

ECL 2024 के इस मैच के दौरान हुए ब्रेक में जब मैच में खिलाड़ी वापस लौटे तब उनके साथ पहले तो एलविश नजर नहीं आए और लगा जैसे वो ये मैच खेल नहीं पाएंगे । टीम की एंट्री पर रक यूजर ने विडियो शेयर करते हुए मैच का अपडेट दिया और लिखा -“एलविश भाई नहीं आए ग्राउंड में , शायद सिक्युरिटी रिसंस की वजह से ।” ऐसे समय में भी एलविश बिना घबराए हिम्मत दिखाते हुए मैदान पर आए , खेल में शामिल हुए और उनकी टीम हरयानवी हंटर्स ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच जीत लिया ।

ECL 2024 :

ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग एक बेहद ही रोमांचक टूर्नामेंट हैं जिसमे हमे अपने पसंदीदा यूट्यूबर , इंस्टाग्रामर , इंफ्लुएंसर या कहे कंटेन्ट क्रिएटर के साथ साथ उनका गेमिंग स्किल भी देखने को मिलेगा । ये एक अद्वितीय क्रिकेट लीग है जिसमे देश के सबसे बड़े सोशल मीडिया सितारों के बीच आकर्षक और रोमांचक मैच होगा । ये टूर्नामेंट बड़े पैमाने में आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें पहले ही साल लगभग 20 करोड़ रिवेन्यू उत्पन्न करने की संभावना है ।

ECL T10 2024 : मरते मरते बचे एलविश यादव
Elvish Yadav at ECL 2024 | Image Credit : @elvish_yadav/Instagram

फैंस के लिए ये टूर्नामेंट एक रोमचक टूर्नामेंट होने वाला है । हम जानते है कि कंटेन्ट क्रीएटर्स जैसे हर्ष बेनीवाल , एलविश यादव , अभिषेक मलहान , महेश केशवाला । मुनावर फारुकी का फैनबेस कितना तगड़ा है । ये भी जाहिर है कि फैंस अपने चहेते सितारों को अपनी आँखों से साक्षात देखने के लिए बहुत बेताब होंगे ।

13 सितंबर 2024 से ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग शुरू हुआ है । इस लीग में कई बड़े बड़े इंफ्लुएंसर्स और कंटेन्ट क्रिएटर्स जैसे हर्ष बेनीवाल अपनी टीम पंजाब वीर्स के साथ , सोनू शर्मा अपनी टीम डाइनैमिक डेल्ही के साथ , अनुराग द्विवेदी अपनी टीम लखनऊ लॉयन्स के साथ , एलविश यादव अपनी टीम हरियाणवी हंटर्स के साथ , मुनव्वर फारुकी अपनी टीम मुंबई डिसरपटर्स के साथ और अभिषेक मलहान अपनी टीम बैंगलोर बैशर्स के साथ मैदान में उतरे हैं।

अपने अपने पसंदीदा कंटेन्ट क्रिएटर्स के बीच ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में कड़ी टक्कर देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं । फैंस को ये भी उम्मीद है कि उन्हे अपने इन चहेते सितारों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :