ECL 2024 : यूट्यूबर एलविश यादव और फूकरा इंसान की दुश्मनी तो बिग बॉस से ही शुरू है और अब ECL 2024 ने इस आग में घी डालने का काम किया हैं । एलविश का एक ट्वीट एक बार फिर दोनों के फैंस के फैन वॉर का कारण बन गया हैं ।
अभिषेक मलहान उर्फ Fukra Insaan और Elvish Yadav की क्रिकेट टीम बैंगलोर बेशर्स और हरियाणवी हंटर्स ने ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया है जो 13 सितंबर को शुरू हुआ । इस लीग का पहला ही मैच दोनों टीमों के बीच हुआ । मैच में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया पर आखिर में हरियाणा हन्टर्स ने अपना और लीग का पहला मैच जीत कर Fukra Insaan की टीम को हरा दिया । इस जीत के बाद एलविश ने अपनी जीत पर एक ट्वीट किया जिससे दोनों के फैंस के बीच एक बार फिर से फैन वार शुरू हो गया ।
Elvish Yadav celebrated his win :
यूट्यूबर और हरियाणवी हंटर्स टीम के कप्तान Elvish Yadav ने 13 सितंबर को बैंगलोर बेशर्स के खिलाफ हुए मैच से मिली जीत का जश्न मनाते हुए अपने सोशल मीडिया में कुछ ट्वीट लिखकर पोस्ट किया जिसमें से एक ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर से Fukra Insaan यानी अभिषेक मलहान के ऊपर तंज कस कर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की हैं ।
Amazing match. Love you all❤️❤️
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) September 13, 2024
एलविश ने पहले एक ट्वीट कर लिखा “अद्भुत मैच, सबको मेरा प्यार” तो वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट से फुकरा इंसान को दोबारा हराने की बात कहते हुए उन पर तंज कसा । तंज कसते हुए उन्होंने लिखा “इस बार वोटिंग नहीं थी गाइज़ ।” दरअसल कुछ सालों पहले जब एलविश यादव और फुकरा इंसान ने साथ में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 किया था तब एलविश यादव के जीतने पर उन पर वोटिंग हैक करने के आरोप पांडा गैंग ने लगाए थे । बता दे कि पांडा गैंग फुकरा इंसान के फैंस के एक ग्रुप को कहा जाता है ।
Is Bar Voting Nahi Thi Guys🙃
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) September 13, 2024
Fan War started :
ECL 2024 में अभिषेक मलहान की हार और अपनी जीत का जश्न मनाते हुए एलविश यादव के द्वारा किए गए इस ट्वीट के कारण उनके और अभिषेक मलहान के चाहने वालों के बीच एक घमासान युद्ध छिड़ गया हैं । उनके इस ट्वीट के नीचे लोग “पांडा गैंग” और “फुकरा इंसान” का उनके हार के कारण मजाक उड़ा रहें हैं । इसी दौरान एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा “अब क्या बहाना देगा पांडा गैंग , जरूरी कैच भी टीम लीडर ने ही छोड़ा था ।” तो वहीं दूसरे ने एक रोस्ट एडिटेड विडियो शेयर किया जिसमे फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मलहान के फिर से फेल हो जाने की बात कही जा रही है ।
Elvish Yadav again won against Abhishek Malhan.
— Sandarbh Raj Gupta (@Sandarbh_raj8) September 13, 2024
1st Bigg boss 2nd Playground
Now ECL.#ElvishYadav𓃵 #FukraInsaan pic.twitter.com/nDy70NQ9ww
Fukra Insaan kept his calm on this matter :
ECL 2024 के पहले ही मैच के हार जाने के बावजूद और एलविश यादव के ऐसे बार बार ट्वीट कर के उन्हे चिढ़ाने के बावजूद यूट्यूबर और कंटेन्ट क्रिएटर अभिषेक मलहान ने अब तक इसका कोई भी जवाब नहीं दिया है और न ही लगता है कि वो कोई जवाब भी देने वालें हैं । दरअसल शुरू से लेकर अब तक उन्होंने एलविश यादव के किसी भी बात से भड़क कर उसका कोई भी जवाब नहीं दिया है । ऐसा लगता है कि फुकरा इंसान अपने तरफ से मामले को और हवा दे कर उसे बढ़ाना नहीं चाहते ।
Well played Haryanvi hunters pic.twitter.com/fLA65DZFg8
— Jasus King (@JasusKing) September 13, 2024
बता दें अभिषेक मलहान के दोस्त और उनके टीम मेम्बर “जासूस किंग” ने ECL 2024 में हुए इस मैच में हरियाणवी हंटर्स की टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट करके लिखा- “हरियाणवी हंटर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।”
यह भी पढ़ें : एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में एलविश कर रहे बेईमानी, खिलाड़ी खरीदने की की है कोशिश…? पूरी खबर पढ़ें…
आखिर क्या है Entertainers Cricket League 2024 :
ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग अपनी तरह का एक अनोखा टूर्नामेंट हैं । इस टूर्नामेंट में हमको हमारे चहेते सितारे , जिन्हे हम रोजाना टेलिविज़न और मोबाईल मे देखते है , उन्हे क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे से भिड़ते देखते का मौका मिलेगा । ECL 2024 का यह पहला सीजन है और पहले ही सीजन में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये टूर्नामेंट पहले ही साल लगभग 20 करोड़ का रेविन्यू उत्पन्न करेगा ।
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग मे कई सारे बड़े सितारे हमे मैदान में दिखेंगे जैसे एलविश यादव , अभिषेक मलहान , अनुराग द्विवेदी , महेश केशवाला , लव कटारिया इत्यादि ।
ECL 2024 के सारे मैचों की अनुसूची जारी हो चुकी है । इस सूची के अनुसार इस लीग की शुरुआत 13 सितंबर को हरियाणवी हंटर्स और बैंगलोर बैशर्स के बीच हुए मैच से हुई । बता दे बैंगलोर बैशर्स का कप्तान अभिषेक मलहान को बनाया गया है । वही हरियाणवी हंटर्स की कप्तानी एलविश यादव , लखनऊ लॉयन्स की कप्तानी अनुराग द्विवेदी , मुंबई डिसरपटर्स की कप्तानी मुनावर फारुकी , डाइनैमिक दिल्ली की कप्तानी सोनू शर्मा और पंजाब वीर्स की कप्तानी हर्ष बेनीवाल को सौंपी गई है ।
अभिषेक मलहान Vs एलविश यादव लफड़ा :
अभिषेक मलहान और एलविश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आए थे जहां इनके दोस्ती के कई किस्से मशहूर हुए थे। दोस्ती इतनी गहरी थी कि शो जीतने के बाद एलविश यादव ने अपनी ट्रॉफी अभिषेक मलहान के साथ शेयर की थी पर शो से निकलते ही दोनों के बीच झगड़े की खबरें आनी शुरू हो गई ।
दोनों के बीच काफी मनमुटाव आ गया और तब से अब तक दोनों ही क्रिएटर्स एक दूसरे को नजरंदाज करते नजर आते है । वही उनके फैन वार्स की खबरें भी आती ही रहती हैं । ऐसे में ECL 2024 ने इस आग में घी का काम किया हैं और इन दोनों के बीच विवाद को और सुलगा दिया है ।